Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : गणपतगंज के हरावत राज उच्च विद्यालय के छात्रों ने प्रमंडलीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में मारी बाजी, राज्य स्तरीय मुकाबले में बनाई जगह

 


सुपौल। प्रतिभा और मेहनत के बल पर कोशी प्रमंडल में सुपौल का परचम एक बार फिर लहराया है। प्रमंडलीय पुस्तकालय सहरसा में आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के हरावत राज उच्च माध्यमिक विद्यालय गणपतगंज के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह प्रतियोगिता कोशी प्रमंडल के सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिलों के चयनित विद्यालयों के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें प्रतिभागियों ने विज्ञान आधारित नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से अपनी सृजनात्मकता और वैज्ञानिक समझ का शानदार प्रदर्शन किया।

हरावत राज उच्च विद्यालय गणपतगंज की टीम के शानदार प्रदर्शन ने न केवल निर्णायकों को प्रभावित किया बल्कि विद्यालय एवं जिले का मान भी बढ़ाया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही विद्यालय की टीम ने राज्य स्तरीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।

विद्यालय की मार्गदर्शक शिक्षिका नेहा कुमारी ने बताया कि बहुत कम समय में बच्चों को तैयार किया गया था। उन्होंने कहा कि बच्चों ने पहले जिला स्तर पर जीत दर्ज की और अब प्रमंडल स्तर पर भी सफलता हासिल की है। यह उनकी मेहनत और टीम भावना का परिणाम है।

कार्यक्रम के आयोजक एवं डीडीआर अमित कुमार ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया तथा मार्गदर्शक शिक्षिका को बधाई दी। उन्होंने छात्रों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उम्मीद है, वे वहाँ भी कोशी प्रमंडल का नाम रोशन करेंगे।

इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में उत्साह और गर्व का माहौल है, वहीं क्षेत्रवासियों ने भी छात्रों और शिक्षिका को इस सफलता पर बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं