सुपौल। बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए चलाई जा रही सामुदायिक रसोई व्यवस्था की गुणवत्ता और सुचारू संचालन की समीक्षा के उद्देश्य से उप विकास आयुक्त द्वारा सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के पंचायत सरकार भवन लौकहा में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने रसोई में तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था एवं वितरण प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को समय पर स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि भोजन वितरण की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और अनुशासित हो, ताकि किसी भी लाभुक को परेशानी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं