Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

जिलाधिकारी ने किशनपुर एवं सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण


सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने किशनपुर प्रखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी किशनपुर एवं अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने मुसहरनिया घाट का भी दौरा किया। उन्होंने बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने, राहत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल, अंचलाधिकारी सुपौल, राजस्व अधिकारी सुपौल, संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सदर प्रखंड के तेलवा पंचायत स्थित गोपालपुर सिरे के स्पर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने तटबंध की स्थिति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लगातार निगरानी रखें, आवश्यक मरम्मत कार्य समय पर सुनिश्चित करें तथा स्थानीय लोगों को सतर्क एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित करें।



कोई टिप्पणी नहीं