सुपौल। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित बघला पुल छठ घाट पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पीएलवी हेमलता पांडेय ने किया।
सोमवार की संध्या और मंगलवार की सुबह घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं को विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान हेमलता पांडेय ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार समाज के गरीब, कमजोर एवं असहाय वर्ग के लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है, ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक अभाव या अज्ञानता के कारण न्याय से वंचित न रहे।
उन्होंने बताया कि प्राधिकार द्वारा लोक अदालतों का भी समय-समय पर आयोजन किया जाता है, जहां आपसी बातचीत, सुलह और समझौते के माध्यम से विवादों का निपटारा किया जाता है। इसमें किसी की हार नहीं होती, बल्कि दोनों पक्षों की जीत सुनिश्चित होती है, साथ ही इसमें कोई अदालत शुल्क नहीं लिया जाता।
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पीएलवी हेमलता पांडेय ने उपस्थित व्रतियों एवं उनके परिजनों से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र की स्थापना के लिए प्रत्येक वयस्क नागरिक का मतदान करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग और असहाय मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे, ताकि वे भी बिना किसी कठिनाई के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे और विधिक एवं मतदाता जागरूकता से जुड़े संदेशों की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं