सुपौल। वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 स्थित मां जगदम्बा काली मंदिर परिसर में स्थापित मां काली की प्रतिमा समेत अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों का मंगलवार को वीरपुर स्थित हहिया धार में विधि-विधान के साथ विसर्जन किया गया।
विसर्जन से पूर्व पूजा कमेटी एवं श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों के साथ एक भव्य विसर्जन यात्रा निकाली। मां काली की प्रतिमा को सजे-धजे खुले वाहन पर लेकर भक्तों ने नगर भ्रमण किया। इस दौरान श्रद्धालु “जय मां काली” और “हर हर महादेव” के जयघोष से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा।
नगर भ्रमण के पश्चात यात्रा वीरपुर बसमतिया मुख्य सड़क मार्ग होते हुए हहिया धार पहुंची, जहाँ पर मां काली समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विधि-विधानपूर्वक विसर्जन किया गया।
विसर्जन कार्यक्रम में पूजा समिति के अध्यक्ष सुरज साह, गोलु साह, पवन कुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु और समिति सदस्य उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में भक्तिमय वातावरण और सौहार्द का माहौल देखने को मिला।

कोई टिप्पणी नहीं