Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस का रात्रि वाहन चेकिंग अभियान जारी


सुपौल। पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. के नेतृत्व में वीरपुर अनुमंडल क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से रात्रि वाहन चेकिंग अभियान निरंतर चलाया जा रहा है।

पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा मुख्य सड़कों एवं चौक-चौराहों पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है तथा बिना कागजात के चलने वाले वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई भी की जा रही है।

एसपी शरथ आर.एस. ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी अनुमंडलों में ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वाहन जांच के दौरान पुलिस का सहयोग करें और अपराध नियंत्रण की दिशा में सहभागी बनें।

पुलिस प्रशासन ने कहा है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था कायम रखी जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं