सुपौल। राघोपुर प्रखंड अंतर्गत करजाईन थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-11 स्थित राजा पोखर में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय सुभाष कुमार शर्मा की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना सोमवार शाम करीब चार बजे की है। परिजनों द्वारा सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन जलकुंभी और अंधेरा होने के कारण शव बरामद नहीं हो सका। मंगलवार सुबह ग्रामीणों की मदद से बच्चे का शव पोखर से बरामद किया गया।
मृतक की मां सुलेखा देवी ने बताया कि सुभाष सोमवार की शाम कुछ अन्य बच्चों के साथ मछली पकड़ने के लिए राजा पोखर गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। पिता प्रमोद शर्मा इस समय पंजाब में मजदूरी करते हैं। घर पर सुभाष अपनी मां और छोटे भाई विकास के साथ रहता था।
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और परिजनों को सांत्वना दी। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की औपचारिक जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं