सुपौल। कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना के बीच वीरपुर बैराज से रविवार प्रातः 10 बजे लगभग पाँच लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन, सुपौल ने पूरे जिले के तटवर्ती एवं निचले इलाकों में सतर्कता बरतने की अपील की है।
जिला प्रशासन ने बताया कि कोसी नदी का जलस्तर बढ़ सकता है, इसलिए बांध के अंदर रह रहे सभी लोगों से आग्रह किया गया है कि वे तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में कोई व्यक्ति बांध के भीतर न रहे।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभागों से लगातार संपर्क बनाए रखा गया है ताकि स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। साथ ही, सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने स्रोतों एवं जनसंपर्क माध्यमों से लोगों को लगातार जागरूक करते रहें।
जिलाधिकारी, सुपौल ने नागरिकों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करें।
प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें पूरी तरह तैयार हैं तथा स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं