सुपौल। नेपाल में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण कोसी नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में अंचलाधिकारी सारायगढ़ भपटियाही ने शनिवार को पूर्वी कोसी तटबंध का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने तटबंध की सुरक्षा व्यवस्था, जलस्तर की स्थिति तथा संबंधित कर्मियों की तैयारियों की समीक्षा की। अंचलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि तटबंध के कमजोर स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीमें लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही हैं तथा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही तटवर्ती इलाकों के लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि कोसी तटबंध की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं