सुपौल। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में मंगलवार की शाम त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और मतदाताओं में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा एरिया डोमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान और थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में एनएसबी के जवानों समेत पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे। काफिला थाना परिसर से रवाना होकर शहर के प्रमुख मार्गों एवं ग्रामीण इलाकों — खट्टर चौक, मेंढिया, बलजोरा, जरैला, आज़ाद चौक, कुमियाही और मलहनमा से होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचा।
मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि प्रशासन चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। साथ ही चेतावनी दी कि चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने या गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह, सब-इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी असामाजिक तत्व को कानून-व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और जिले में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं