Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : मतदाता जागरूकता के लिए निकला कैंडल मार्च, “वोट जरूर डालेंगे हम” के लगे नारे



सुपौल। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार की देर संध्या त्रिवेणीगंज में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कैंडल मार्च निकाला गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) रजनी गुप्ता ने किया।

कैंडल मार्च में महिला पर्यवेक्षिकाएं, प्रखंड समन्वयक, नगर परिषद की सेविकाएं, स्थानीय लोग और दर्जनों बाइक सवार शामिल हुए। यह मार्च समेकित बाल विकास कार्यालय से प्रारंभ होकर एनएच-327ई मार्ग होते हुए ब्लॉक चौक पहुंचा और पुनः उसी मार्ग से होते हुए बाल विकास कार्यालय में समाप्त हुआ।

मार्च के दौरान प्रतिभागियों ने “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम”, “लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, पहले मतदान करेंगे” जैसे नारे लगाकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने अधिकाधिक मतदान कराने और मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया।

सीडीपीओ रजनी गुप्ता ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सौ प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा महापर्व है। प्रत्येक नागरिक को बिना किसी डर और दबाव के स्वतंत्र रूप से मतदान करना चाहिए, क्योंकि अधिक मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र और बेहतर सरकार का निर्माण संभव है।

कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका ब्यूटी सिंह, संगीता सिन्हा, प्रीति कुमारी, रंजू कुमारी, ललिता कुमारी, रंजना कुमारी, प्रेमलता कुमारी, पूनम कुमारी, प्रखंड समन्वयक जयकिशोर भारती सहित नगर परिषद की सभी सेविकाएं और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं