सुपौल। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में चित्रगुप्त भगवान की पूजा के सफल आयोजन की तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में पूजा आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. मेंजर शशिभूषण प्रसाद ने की। बैठक में सर्वसम्मति से नई कमिटी का गठन किया गया।
नई कार्यकारिणी में डॉ. सत्यप्रकाश मल्लिक एवं श्याम प्रसाद वर्मा को उपाध्यक्ष, संजीव वर्मा को सचिव, राजेश कुमार मल्लिक एवं अभिनव मल्लिक को उपसचिव, संतोष कुमार सुमन को कोषाध्यक्ष, सुशील कुमार दास को पूजा प्रभारी, सत्यम कुमार को प्रसाद वितरण प्रभारी, तथा आशीष श्रीवास्तव और अभय श्रीवास्तव को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
संरक्षक समिति में रूद्रप्रताप लाल, संतोष श्रीवास्तव, विनोद शंकर कर्ण, रमेश रंजन, ब्रह्मदेव लाल दास, एवं अधिर कुमार वर्मा शामिल हैं। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अंकित मल्लिक, कुमार गगन, अमन कंठ, शुभम, अजीत कुमार सिन्हा, नीता कुमारी, अरविन्द कर्ण, प्रकाश श्रीवास्तव, ओम, मनोज वर्मा, रौशन वर्मा, जीवन कुमार मल्लिक एवं श्याम प्रकाश को शामिल किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से पिछले वर्ष का आय-व्यय लेखा-जोखा भी प्रस्तुत कर पारित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने बताया कि इस बार की पूजा को और भव्य एवं सामाजिक एकता का प्रतीक बनाने के लिए सभी सदस्य मिलजुलकर तैयारी करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं