सुपौल। विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। बुधवार को पिपरा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा के नेतृत्व में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराना तथा आम लोगों में विश्वास स्थापित करना था। फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर नगर पंचायत क्षेत्र के हॉस्पिटल, बुलंदी स्थान चौक, सुपौल चौक, त्रिवेणीगंज बस स्टैंड चौक, सिमरिया, वीरपुर बस स्टैंड चौक होते हुए कटिंग चौक एवं महेशपुर पंचायत तक निकाला गया।
थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या असामाजिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च के दौरान जवानों ने लोगों को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की और आश्वस्त किया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी।
आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन ने सोमवार की शाम से ही क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं