सुपौल। जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों को तेज कर दिया है। इसी क्रम में विभिन्न प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए NDRF की टीमें प्रतिनियुक्त की गई हैं।
सदर प्रखंड के गोपालपुर सिरे पंचायत स्थित मारीचा गांव में NDRF टीम ने रविवार को रेस्क्यू अभियान चलाकर दर्जनों लोगों को सुरक्षित निकाला। इनमे कई गर्भवती और धात्री महिलाएं तथा छोटे बच्चे शामिल थे, जो बीते कई दिनों से बाढ़ के पानी में घिरे हुए थे।
टीम ने नावों की मदद से सभी को सुरक्षित राहत शिविरों तक पहुंचाया। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, प्रभावित परिवारों को भोजन, स्वच्छ पेयजल और चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन या राहत दल से संपर्क करें।
कोई टिप्पणी नहीं