सुपौल। किशनपुर प्रखंड के थरबिट्टा पंचायत में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क बाढ़ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी स्वास्थ्य जांच कराई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच जलजनित और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया। साथ ही आवश्यक दवाओं का वितरण, स्वच्छता बनाए रखने के उपाय तथा संक्रमण नियंत्रण से संबंधित परामर्श भी दिया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि बाढ़ के बाद के दिनों में दस्त, मलेरिया, डेंगू और त्वचा संक्रमण जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों से अपील की कि वे साफ़ पानी पिएं, भोजन को ढककर रखें और आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखें ताकि बीमारियों से बचाव हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं