सुपौल। जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता के निर्देशानुसार बुधवार19 नवंबर 2025 को दोपहर 1 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, आयरन लेडी तथा भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी के सम्मानित वरिष्ठ नेताओं, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों एवं बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। नेताओं ने उनके योगदान, राजनीतिक दूरदर्शिता तथा देश की एकता-अखंडता के लिए किए गए कार्यों को याद किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे इंदिरा गांधी की नीतियों एवं आदर्शों को आगे बढ़ाने और संगठन को मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं