सुपौल। शहर के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थान सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। कॉलेज के कुल 15 छात्र-छात्राओं का चयन क्यू स्पाइडर्स में हुआ है, जहां उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत 4.2 लाख वार्षिक पैकेज की पेशकश की गई है। इसके अतिरिक्त कुछ छात्र रिजर्व्ड लिस्ट में भी शामिल हैं, जिनके चयन की संभावना बनी हुई है।
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अच्युतानंद मिश्रा ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों की मेहनत का परिणाम है।
टीपीओ कमल राज प्रवीण ने बताया कि इस सत्र में कई नई कंपनियों के कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने की संभावना सुनिश्चित है, जिससे छात्रों के लिए और अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।
असिस्टेंट टीपीओ विवेक कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष शत-प्रतिशत प्लेसमेंट का लक्ष्य अधूरा रह गया था, लेकिन इस बार यह लक्ष्य पूरा होता दिखाई दे रहा है। वहीं, असिस्टेंट टीपीओ वारिस सेनान ने चयनित छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कॉलेज परिसर में इस उपलब्धि से छात्रों और शिक्षकों में खुशी का माहौल है। यह सफलता जिले के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र के लिए एक प्रेरणादायक उपलब्धि मानी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं