सुपौल। 19 नवंबर 2025 को जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परीक्षा केंद्र चयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों एवं उनसे सम्बद्ध विद्यालयों की सूची पर अनुमोदन प्रदान करना था।
बैठक के दौरान विभिन्न विद्यालयों द्वारा भेजे गए प्रस्तावों की विस्तार से समीक्षा की गई। परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता, आवश्यक सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था तथा परीक्षा के दौरान सुचारू संचालन से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों का चयन पारदर्शी ढंग से किया जाए तथा छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक संसाधन एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। प्रशासन का कहना है कि परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जल्द ही प्रकाशित कर दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं