सुपौल। आगामी “बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025” को लेकर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 2 नवम्बर 2025 को पूरे सुपौल जिले में “स्वीप कार्यक्रम” (SVEEP Programme) के तहत व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस कार्यक्रम के तहत जिला स्वीप कोषांग, सुपौल द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले के सभी प्रखंडों बसंतपुर, राघोपुर, छातापुर, त्रिवेणीगंज, किशनपुर, मरौना, सुपौल, सरायगढ़-भपटियाही, निर्मली, प्रतापगंज एवं पिपरा में “जनसंपर्क अभियान” चलाया गया।
अभियान में स्वच्छता पर्यवेक्षकों, आशा दीदियों, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, महिला पर्यवेक्षिका एवं जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी रही। इनके माध्यम से “डोर-टू-डोर संपर्क कार्यक्रम”, “महादलित टोला भ्रमण”, “ई-रिक्शा माइकिंग”, “लॉ भी.टी.आर. बूथ विजिट”, “जन संवाद अभियान” एवं संकल्प पत्र वितरण जैसी गतिविधियाँ संचालित की गईं।
कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को मतदान के अधिकार एवं जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना और “हर मतदाता की भागीदारी, लोकतंत्र की मजबूती” के संदेश को घर-घर तक पहुँचाना रहा।
जिला प्रशासन ने बताया कि आगामी 11 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान में जिले के प्रत्येक मतदाता की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए इस तरह के जन-जागरूकता अभियानों का आयोजन निरंतर किया जाता रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं