सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ मौजा के टोला गंगापुर में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने हेतु प्रस्तावित 250 एकड़ भूमि पर मंगलवार को सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव आकलन (SIA) टीम ने स्थल निरीक्षण और सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया। पटना से पहुंची टीम में रणधीर प्रताप सिंह, अमरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार तथा सीआई दशरथ मरैया शामिल थे।
SIA टीम ने सर्वप्रथम प्रस्तावित क्षेत्र का निरीक्षण किया, जिसके बाद टीम ने जमीन मालिकों से व्यक्तिगत तथा सामूहिक रूप से विस्तृत जानकारी ली। जमीन मालिकों में संजीव कुमार यादव, तेज नारायण यादव, शिवकुमार यादव, शत्रुघन यादव, सुखराम यादव, अमरेंद्र यादव, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार यादव, गंगा प्रसाद यादव, उपेंद्र यादव, महेंद्र यादव, भूपेंद्र यादव, विनय यादव, सत्तो यादव, आजाद कुमार, सुधीर कुमार, मो. जैनुल, मो. जकिर, सीताराम यादव, अशोक यादव, बुधन यादव सहित कई ग्रामीण शामिल थे।
ग्रामीणों ने टीम को बताया कि पिछले कई वर्षों में उनके क्षेत्र की बड़ी मात्रा में जमीन पहले ही विभिन्न सरकारी परियोजनाओं — जैसे सरायगढ़ रेलवे स्टेशन, गाइड बांध, पूर्वी कोसी तटबंध, कोसी नहर आदि के लिए अधिग्रहित की जा चुकी है। अब प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र के लिए बची हुई उपजाऊ जमीन भी चिह्नित कर ली गई है।
जमीन मालिकों का कहना था कि यदि यह जमीन औद्योगिक क्षेत्र में चली गई, तो उनके सामने भुखमरी और आजीविका संकट उत्पन्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि खेती ही उनका मुख्य सहारा है और जमीन अधिग्रहण के बाद उनके परिवारों के जीवन-यापन में भारी कठिनाइयाँ आएंगी।
ग्रामीणों ने SIA टीम के समक्ष अपनी पीड़ा और चिंताएँ रखीं। कई जमीन मालिकों ने स्पष्ट कहा कि लगातार भूमि अधिग्रहण से उनके परिवारों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। सर्वेक्षण टीम की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिखा और उन्होंने उचित पुनर्वास, मुआवजा एवं वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित किए बिना भूमि अधिग्रहण का पुरजोर विरोध किया।
SIA टीम द्वारा एकत्रित की गई जानकारी को आगे रिपोर्ट के रूप में तैयार किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की प्रक्रिया तय होगी।

कोई टिप्पणी नहीं