सुपौल। छातापुर विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद नवनिर्वाचित विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु मंगलवार को पहली बार छातापुर पहुंचे। उनके आगमन पर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला। भीमपुर थाना चौक से श्री बबलु के नेतृत्व में भव्य आभार यात्रा निकाली गई, जिसमें एनडीए नेताओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए।
एसएच-91 मार्ग से गुजरती आभार यात्रा का हर पड़ाव पर जोरदार स्वागत किया गया। जगह-जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने श्री बबलु को माला पहनाकर, गुलाल लगाकर एवं नारे लगाकर अभिनंदन किया। भीमपुर, जीवछपुर, उधमपुर, माधोपुर, लालजी चौक, हरिहरपुर, सिद्दिकी चौक, राजवाड़ा, डहरिया होते हुए जुलूस प्रखंड सीमा क्षेत्र घीवहा पंचायत पहुंचा।
वाहन पर सवार विधायक बबलु पूरे रास्ते हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे और मतदाताओं के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर पहले से मौजूद भारी भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी हुई और समर्थकों ने “नीरज बबलु जिंदाबाद” के नारे लगाए।
मुख्य बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गामंदिर में जाकर विधायक ने माथा टेका और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे सैकड़ों समर्थकों के साथ पैदल बाजार क्षेत्र में लोगों के अभिवादन हेतु निकले। कहीं हाथ जोड़कर, कहीं हाथ हिलाकर और कभी पीएम मोदी की शैली में गमछा लहराकर उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया। आभार यात्रा के दौरान भोजपुरी गायक पवन सिंह का गीत “जोड़ि मोदी आ नीतीश जी के हिट होई” माहौल को और उत्साहित कर रहा था।
विजयी जुलूस समाप्त होने के बाद विधायक बबलु ने कहा कि यह जीत विधानसभा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हर एक मतदाता का आभार व्यक्त करने के लिए यह यात्रा निकाली गई है। जनता ने जिस विश्वास और उम्मीद के साथ उन्हें समर्थन दिया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ही एनडीए के दो सौ से अधिक सीटें जीतने का अनुमान व्यक्त किया गया था, जो सही साबित हुआ। बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए प्रचंड बहुमत से पाँचवीं बार सरकार बनाई।

कोई टिप्पणी नहीं