सुपौल। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत जिले में धान अधिप्राप्ति कार्य का शुभारंभ शनिवार को जिलाधिकारी सावन कुमार ने किया। इस अवसर पर किशनपुर प्रखंड अंतर्गत राजपुर पैक्स में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने किसानों मो. नसीम एवं दुलार चंद्र यादव से कुल 23.30 क्विंटल धान की खरीद कर अधिप्राप्ति कार्य की औपचारिक शुरुआत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि जिले के सभी किसानों को अपनी उपज पैक्स एवं व्यापार मंडल के माध्यम से बेचनी चाहिए। सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य का भुगतान 48 घंटे के अंदर सीधे किसानों के बैंक खातों में भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी, ताकि किसी भी स्तर पर बिचौलियों की भूमिका न रहे।
जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अधिप्राप्ति कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। किसानों से अपील की गई कि वे बिचौलियों से दूरी बनाकर सीधे पैक्स या व्यापार मंडल के माध्यम से ही अपना धान बेचें। यदि अधिप्राप्ति के दौरान किसी प्रकार की समस्या आती है, तो किसान सीधे जिला सहकारिता पदाधिकारी या जिलाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता अधिप्राप्ति, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, पैक्स अध्यक्ष राजपुर सहित अन्य अधिकारी एवं किसान मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं