सुपौल। एकादशी तिथि के पावन अवसर पर बाबा श्री श्याम जी का जन्म दिवस पूरे भारतवर्ष में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सुपौल जिला मुख्यालय में श्री श्याम परिवार द्वारा श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी स्थित श्री श्याम शरणम में बाबा श्री श्याम जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान घनश्याम अग्रवाल (सोनू ड्रेसेज) के निवास स्थान से आज सुबह 7:00 बजे 21 श्री निशान ध्वज यात्रा निकाली गई। यह भव्य यात्रा महावीर चौक से होते हुए बड़ी डाकघर मार्ग से गुजरकर ठाकुरबाड़ी स्थित श्री श्याम शरणम पहुंची।
यात्रा में शामिल श्री निशान ध्वज वाहकों का स्वागत श्री श्याम नारायणी परिवार की महिला सदस्यों द्वारा पुष्पवर्षा के साथ किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएँ, पुरुष और बच्चे इस यात्रा में शामिल हुए। पूरा शहर “एक दो तीन चार, बाबा तेरी जय जयकार” जैसे जयघोषों से गूंज उठा। भक्ति गीतों की मधुर ध्वनि पर श्रद्धालु नाचते-गाते आगे बढ़ते रहे, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
संध्या 6:00 बजे से श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में पूजा-अर्चना, ज्योत एवं आरती का आयोजन होगा। इसके उपरांत शाम 7:00 बजे से मुजफ्फरपुर से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक सौरव शर्मा द्वारा भक्ति जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं, रात्रि 8:00 बजे व्यापार संघ भवन के ऊपरी तले पर भंडारे एवं भोग-प्रसाद का आयोजन भी किया गया है।
इस पावन अवसर पर सुपौल सहित विभिन्न शहरों से आए श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर बाबा श्री श्याम जी के दरबार में मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन की सफलता में श्री श्याम परिवार सुपौल के सभी सक्रिय सदस्यों की अहम भूमिका रही।
श्री श्याम परिवार ने समस्त श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से सपरिवार उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने एवं बाबा श्री श्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं