सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए स्थानीय समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुपौल के वर्तमान विधायक एवं बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री के नाम 5 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से सौंपा। उन्होंने कहा कि यदि इन मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो युवा कांग्रेस आगे आंदोलन करने को बाध्य होगी।
श्री झा ने कहा कि ये मांगें जनता की मूलभूत जरूरतों से जुड़ी हैं और इनका समाधान प्राथमिकता पर किया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो युवा कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। मौके पर दीपक कुमार, अंशु कुमार झा, संदीप कुमार, मोहम्मद सद्दाम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं