सुपौल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सुपौल में मंगलवार को सुजुकी मोटर कंपनी के द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस चयन प्रक्रिया में लगभग 130 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
कंपनी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, मेडिकल जांच तथा इंटरव्यू के आधार पर किया गया। तीनों चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद कुल 87 प्रशिक्षणार्थियों का अंतिम चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों में संस्थान के विभिन्न ट्रेडों के छात्र शामिल हैं।
कैंपस ड्राइव के सफल संचालन में संस्थान के प्राचार्य श्री सरोज कुमार सिंह, प्लेसमेंट प्रभारी गौतम कुमार, ग्रुप अनुदेशक विजय प्रसाद, तथा अन्य अनुदेशक जैसे आलोक शेखर, मुकेश कुमार, हिमांशु कुमार, आशुतोष रंजन पांडे, सुमन कुमार, पारस कुमार देव, शिल्पा कुमारी, नेहा कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संस्थान प्रशासन ने चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के कैंपस ड्राइव छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने में अत्यंत सहायक होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं