डीएम सावन कुमार ने किया प्रशिक्षण का निरीक्षण, EVM संचालन एवं प्रपत्र भरने का कराया अभ्यास
सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सुपौल जिले में मतदान प्रक्रिया से जुड़ी तैयारियां जोरों पर हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार के आदेशानुसार 43-सुपौल विधानसभा क्षेत्र के मतदान कर्मियों — पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों का पार्टी वाईज प्रशिक्षण सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल में दो पालियों में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 398 पार्टी के कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण स्वयं जिलाधिकारी ने किया। इस दौरान उन्होंने मास्टर प्रशिक्षकों को निर्देश दिया कि वे पीठासीन पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकार के आवश्यक प्रपत्रों जैसे — पीठासीन पदाधिकारी का प्रतिवेदन, डायरी, घोषणा फार्म, एवं प्रपत्र-17C (रिकॉर्ड किए गए मतों का लेखा) भरने का व्यावहारिक अभ्यास कराएं।
प्रशिक्षण के अनुश्रवण के दौरान वरीय पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग)-सह-उपविकास आयुक्त सारा अशरफ ने उपस्थित सभी मतदान पदाधिकारियों को EVM एवं VVPAT संचालन प्रक्रिया, उनकी सीलिंग विधि तथा मतदान केंद्रों पर सावधानियां बरतने के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया।
वहीं नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण कोषांग) गयानंद यादव ने बताया कि पीठासीन पदाधिकारियों एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को EVM मॉक ड्रिल कराया गया तथा प्रशिक्षण के उपरांत सभी से ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षा भी ली गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू एवं त्रुटिरहित बनाना है, ताकि मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदान कर्मी पूरी दक्षता और निष्ठा के साथ अपना दायित्व निभा सके।

कोई टिप्पणी नहीं