Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज पुलिस की कार्रवाई में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, पांच लीटर देशी शराब और बाइक जप्त



सुपौल। प्रतापगंज पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात पुलिस टीम ने श्रीपुर पंचायत क्षेत्र में छापेमारी कर पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक अपाचे बाइक (संख्या – BR 50 AC 9965) को भी जप्त किया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि वे गृहरक्षक अवधैश कुमार और विजेंद्र कुमार के साथ ग्रामीण गश्ती, वाहन चेकिंग एवं अवैध शराब के विरुद्ध अभियान पर निकले थे। इसी दौरान सूचना मिली कि श्रीपुर चौक स्थित पुल के पास दो युवक अवैध शराब लेकर बैठे हैं। सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची। पुलिस वाहन देखते ही दोनों युवक बाइक से भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन गृहरक्षकों की तत्परता से दोनों को पकड़ लिया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार युवकों की पहचान सचिन कुमार (22 वर्ष), निवासी छींटही हनुमान नगर, सरायगढ़ थाना क्षेत्र तथा राजा कुमार (22 वर्ष), निवासी सुखानगर पंचायत वार्ड संख्या 1, प्रतापगंज के रूप में हुई।

पुलिस ने बाइक की डिक्की से पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की मौजूदगी में शराब व बाइक को जब्त कर थाने लाया गया।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत अवैध शराब कारोबार करने का मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतापगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं