सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को ध्यान में रखते हुए एसएसबी 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी न्योर ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सीमा पीलर संख्या 228/1 के समीप एक व्यक्ति को 16 लाख 50 हजार 200 नेपाली रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में एसएसबी 45वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें नेपाल की ओर नेपाली मुद्रा की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सीमा चौकी न्योर के जवानों ने बिहार पुलिस के सहयोग से संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया।
जांच के दौरान शाम के समय एक नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (संख्या BR 50 AB 2515) को भारत से नेपाल की ओर जाते देखा गया। संदेह होने पर वाहन को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें सवार व्यक्ति के कमर के पीछे सफेद कपड़े में छिपाकर रखे गए 16,50,200 नेपाली रुपये बरामद किए गए।
पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भगवत कुमार साह, निवासी गांव–गोबिंदपुर (नेपाल) के रूप में हुई। वह बरामद नेपाली मुद्रा के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं कर सका।
इसके बाद एसएसबी टीम ने नेपाली मुद्रा और बाइक को जब्त करते हुए मौके पर जब्ती सूची और आवश्यक दस्तावेज तैयार किए। गिरफ्तार व्यक्ति, जब्त राशि और बाइक को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु एलसीएस कुनौली कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्रवाई में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) युवराज, बिहार पुलिस के उप निरीक्षक श्याम कुमार गौतम तथा अन्य जवान शामिल थे।
कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि चुनावी अवधि में सीमा पर सुरक्षा और निगरानी को और भी अधिक कड़ा किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या तस्करी को रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं