सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी बैंक चौक स्थित तीन आभूषण दुकानों में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दो दुकानों की पीछे की दीवार काटी, जबकि तीसरी दुकान का आगे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए।
पहली घटना शालिनी ज्वेलर्स की है, जिसके प्रोपराइटर सुभाष कुमार ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से लगभग 5 किलोग्राम चांदी और 400 ग्राम सोना चोरी कर लिया, जिसकी कुल कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि चोर दुकान में लगे सीसीटीवी के डीवीआर (रिकॉर्डिंग डिवाइस) को भी अपने साथ ले गए, जिससे फुटेज नहीं मिल सका।
वहीं महर्षि मेही ज्वेलर्स के प्रोपराइटर प्रदीप कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 5 लाख 87 हजार रुपये मूल्य के सोने और 4 लाख 98 हजार रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण चोरी कर लिए गए। इसी दुकान के एक अन्य प्रोपराइटर संजय मेहता ने बताया कि उनकी दुकान से भी लगभग 7 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने गायब हैं। चोरी के समय उनका सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही जदिया थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में रात के समय पुलिस गश्त काफी कमजोर है, जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच तेज़ी से जारी है, और जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं