Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मोबाइल नेटवर्क समस्या और रिचार्ज शोषण के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन



सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने सुपौल जिले में लगातार बिगड़ती मोबाइल नेटवर्क व्यवस्था और रिचार्ज के नाम पर होने वाले कथित शोषण के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक विस्तृत ज्ञापन सुपौल जिला पदाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि जिले के कई पंचायतों में नेटवर्क समस्या चरम पर है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

श्री झा ने बताया कि सदर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बरूआरी पंचायत, गोठ बरूआरी पंचायत, परसरमा–परसौनी पंचायत, अवश्य बलहा पंचायत, बेरो पंचायत, एकमा पंचायत सहित कई गांव लगातार मोबाइल नेटवर्क के अभाव से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेटवर्क की कमी के चलते लोगों को ऑनलाइन सेवाओं, बैंकिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य परामर्श समेत सभी डिजिटल कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।

उन्होंने मोबाइल कंपनियों द्वारा रिचार्ज के नाम पर किए जा रहे कथित आर्थिक शोषण पर भी कड़ा आपत्ति जताते हुए कहा कि खराब नेटवर्क होने के बावजूद लोग मजबूरी में महंगे रिचार्ज करा रहे हैं, जो एक तरह से खुलेआम लूट है।

लक्ष्मण कुमार झा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन और संबंधित विभाग इस मुद्दे पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करते हैं तो युवा कांग्रेस जिलाभर में बड़े आंदोलन की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वे दो बार ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

राहुल कुमार कामत, लाल कामत, रोशन कुमार, सुनील कुमार, राजकुमार, विष्णु देव महतो, रंजीत महतो, विलास महतो एवं चंद किशोर जी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं