- 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सुपौल जिला प्रशासन ने की पूर्ण तैयारी, संवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी
सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज़ हो गई हैं। सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर चुनावी माहौल और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीएम सावन कुमार ने बताया कि 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण के तहत मतदान होना है और इसके लिए सभी पदाधिकारी एवं कर्मी पूरी तत्परता से चुस्त व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटे हैं।
डीएम ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराना है ताकि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके।
डीएम ने यह भी बताया कि जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, राजनीतिक रैलियों और जनसभाओं की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को नियमित गश्त, निगरानी और संवाद बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
जिले के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गई है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। मतदान के दिन पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके और मतदाता निडर होकर मतदान कर सकें।
निरीक्षण के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ विभाष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम सावन कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सुपौल जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराया जाए — ताकि लोकतंत्र की मजबूती में हर मतदाता की भूमिका सुनिश्चित हो।

कोई टिप्पणी नहीं