सुपौल। सदर अंचल के चैनसिंहपट्टी हल्का का औचक निरीक्षण अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान राजस्व पदाधिकारी एवं हल्का कर्मचारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के क्रम में हल्का स्तर पर लंबित दाखिल-खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा-2, लगान वसूली, तथा नापी आदि मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई। अपर समाहर्ता ने मौके पर ही म्युटेशन के पाँच स्वीकृत एवं पाँच अस्वीकृत वादों का अवलोकन किया।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि परिमार्जन एवं म्युटेशन से जुड़े सभी लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। लगान वसूली की समीक्षा में पाया गया कि अब तक लक्ष्य के विरुद्ध केवल 35% वसूली हुई है। इस पर अपर समाहर्ता ने हल्का कर्मचारी को शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण में यह भी पाया गया कि एक ही कर्मचारी दो हल्कों के चार्ज में है। इस पर अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि कर्मचारी निर्धारित रोस्टर के अनुसार पंचायत सरकार भवन में नियमित रूप से बैठें और भवन में अपना नाम एवं मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से अंकित करें, ताकि आम लोगों को उनसे संपर्क करने में सुविधा हो।

कोई टिप्पणी नहीं