सुपौल। विवाह पंचमी के अवसर पर मंगलवार की शाम वीरपुर और भीमनगर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के माहौल में श्रीराम-जानकी विवाहोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया।
वीरपुर स्थित रामजानकी मंदिर में विवाहोत्सव मनाया गया, जहां भजन-कीर्तन और रामकथा का आयोजन किया गया। भक्तों ने भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह प्रसंग पर आधारित कथा का श्रवण कर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।
वहीं भीमनगर के रामजानकी ठाकुरवाड़ी में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। यह शोभायात्रा एटीएम चौक से शुरू होकर वार्ड 11 स्थित शिव मंदिर, पुरानी बाजार, हटिया चौक, भंटावारी रोड होते हुए लालपुर के रास्ते रामजानकी ठाकुरवाड़ी पहुँची।
शोभायात्रा में भगवान राम, माता सीता और भोले बाबा की आकर्षक झांकी मुख्य आकर्षण रही। पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर धुनें, भजनों का सुरमयी प्रवाह और भक्तों की जयघोष से पूरा क्षेत्र राममय हो उठा।
विवाहोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ और भक्तिमय वातावरण ने आयोजन को यादगार बना दिया।

कोई टिप्पणी नहीं