सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के भपटियाही पंचायत में मंगलवार को पंचायत भवन परिसर में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) तैयार करने हेतु तृतीय विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव ने की।
ग्राम सभा में अगले वित्तीय वर्ष के लिए पंचायत की प्राथमिकताओं, विकास कार्यों एवं एलएसडीजी (Local Sustainable Development Goals) के सभी थीमों पर विस्तृत चर्चा की गई। पंचायत में क्रियान्वित सभी विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा करते हुए नई योजनाओं के प्रस्ताव भी लिए गए।
बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने साफ-सफाई, पेयजल, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, कृषि एवं रोजगार से जुड़े विषयों पर सुझाव रखते हुए आगामी योजना को व्यवहारिक और जनहितकारी बनाने पर जोर दिया।
ग्राम सभा में जेई आशीष मोहन वर्मा, उप मुखिया ललिता देवी, कार्यपालक सहायक मनीता कुमारी, रोजगार सेवक मो. कलाम अंसारी, वार्ड सदस्य नारायण मेहता, संजय मेहता, अनवरी बेगम, ललिता देवी, नंदलाल मंडल, रामू मुखिया, आशा देवी, चंदन मोदी, सुनीता देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
ग्राम सभा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि तैयार की गई योजना आने वाले वर्ष में पंचायत विकास को नई दिशा प्रदान करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं