Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : नशामुक्त भारत अभियान के समर्थन में संकल्प सभा आयोजित



सुपौल। मरौना प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) रचना भारतीय के नेतृत्व में नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल हुए।

संकल्प सभा के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों ने नशामुक्त भारत के निर्माण में सहयोग करने, समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को नशे से दूर रखने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर बीडीओ रचना भारतीय ने कहा कि नशा समाज और युवा पीढ़ी दोनों के लिए गंभीर खतरा है, इसलिए प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वे नशे को रोकने और इसके दुष्प्रचार को खत्म करने में अपनी भूमिका निभाएँ। उन्होंने सभी कर्मियों से अभियान को जमीनी स्तर पर सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम में सभी विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे और नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु सामूहिक प्रतिज्ञा की।

कोई टिप्पणी नहीं