Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

कार्तिक पूर्णिमा मेला में कुश्ती प्रतियोगिता का रहा रोमांच, देश–विदेश के पहलवानों ने दिखाए दम


सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के पुरानी भपटियाही में 9 से 22 नवंबर तक चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेला में सोमवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पहले ही दिन से रोमांचक मुकाबलों ने लोगों को उत्साहित कर दिया। मंगलवार को हुए मुख्य मुकाबले में गाजीपुर के शैलेंद्र पहलवान ने दिल्ली के प्रदीप पहलवान को पटखनी देकर जीत हासिल की।

कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, पूर्व मुखिया सुनीता देवी, नवीन अरगरिया, कृष्ण देव यादव, लक्ष्मी यादव, विजेंद्र मुखिया सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने पहलवानों से हाथ मिलाकर कराया। प्रतियोगिता में बक्सर, मधुबनी, दिल्ली, बनारस, राजस्थान, कानपुर, नेपाल समेत विभिन्न स्थानों के पहलवानों ने भाग लिया। मुकाबलों को देखने के लिए आसपास के इलाकों के साथ ही दूर-दराज से भी बड़ी संख्या में दर्शक उमड़ पड़े।

दूसरे दिन के मुख्य मुकाबले में नेपाल के राहुल थापा ने अपने दमदार दांव-पेंच से फुलपरास के भीम पहलवान को पराजित किया। गाजीपुर के संघर्ष पहलवान ने दिल्ली के सोमवीर पहलवान को हराया। हरिद्वार के आजाद पहलवान ने कानपुर के अमन पहलवान को मात दी। बक्सर के बाबर पहलवान ने राजस्थान के राणा पहलवान को पराजित किया। नेपाल के बसंत थापा ने देहरादून के पहलवान को हराया। छपरा के निर्दोष पहलवान ने पंजाब के असर पहलवान को पटखनी दी। एक अन्य मुकाबले में बाबर पहलवान ने राजस्थान के राजू पहलवान को पराजित किया।

मेला आयोजन समिति के अनुसार 19 नवंबर को देश के नामी पहलवान जावेद गनी का विशेष दंगल आयोजित होगा। महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों की कुश्ती प्रतियोगिताएँ 21 नवंबर तक चलेंगी। विजेता पहलवानों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। मेला में सर्कस, ब्रेक डांस शो, मीना बाजार, राम झूला समेत कई आकर्षण लोगों को लगातार अपनी ओर खींच रहे हैं। 22 नवंबर को प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह प्रियंका अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी।

सोमवार की रात भोजपुरी डांसर माही मनीषा, उषा यादव और नेहा सिंह यादव के कार्यक्रम ने मेला में उपस्थित भीड़ को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, पंचायत मुखिया विजय कुमार यादव, जिप सदस्य गौतम कुमार, सुभाष कुमार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं