सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर शनिवार को निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के कुनौली थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में कुनौली पुलिस ने एसएसबी जवानों के साथ मिलकर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।
थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराना है। फ्लैग मार्च कुनौली बाजार, कोसी प्रोजेक्ट चौक, बथनाहा, कुनौली बॉर्डर, कुनौली भंसार सहित अन्य प्रमुख स्थानों से होकर गुजरा।
इस दौरान थानाध्यक्ष रौशन कुमार, एएसआई महेंद्र बाबू, पुलिस बल के जवानों के साथ-साथ एसएसबी के कई जवान मौजूद थे। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और शांतिपूर्ण चुनाव में सहयोग दें।

कोई टिप्पणी नहीं