सुपौल। आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. की संयुक्त अध्यक्षता में त्रिवेणीगंज थाना में एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में त्रिवेणीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान, थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में अधिकारियों को संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की सूची तैयार करने, गश्ती व्यवस्था मजबूत करने, वाहन जांच अभियान चलाने, तथा लाइसेंसी हथियारों के शत-प्रतिशत जमा कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही, डीएम और एसपी ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि चुनाव के समय शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में नियमित गश्ती की जाए और प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाए।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी क्षेत्र में असामाजिक तत्वों या उपद्रवियों की गतिविधियाँ पाई जाती हैं, तो ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने यह भी बताया कि प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, ताकि सभी मतदाता निर्भय होकर मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
अंत में जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की कि वे 11 नवंबर को होने वाले मतदान में निर्भीक होकर भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।

कोई टिप्पणी नहीं