सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बुधवार को मरौना प्रखंड में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का सम्मान करते हुए निर्भीक, निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना था।
रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियाँ लेकर “पहले मतदान, फिर जलपान” और “मेरा वोट, मेरा अधिकार” जैसे नारे लगाते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती प्रत्येक नागरिक के एक-एक वोट पर निर्भर करती है। मतदान न सिर्फ अधिकार है, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का माध्यम भी है।
रैली के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को यह संदेश दिया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं