Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

राघोपुर : आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र को मिला मिथिला विभूति सम्मान



सुपौल। राघोपुर प्रखंड के गोसपुर निवासी मैथिली पंडित आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र को इस वर्ष का मिथिला विभूति सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान विद्यापति सेवा संस्थान, दरभंगा की ओर से एमएलएसएम कॉलेज सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया।

कार्यक्रम के अवसर पर 53वां विद्यापति स्मृति पर्व सह मिथिला विभूति सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान निर्णायक मंडल ने संस्कृत भाषा, धर्म, संस्कृति एवं आध्यात्मिक अभिवृद्धि के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र को सम्मानित करने का निर्णय लिया।

उन्हें यह सम्मान कामेश्वर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडे, भू-राजस्व मंत्री संजय सरावगी तथा पूर्व कुलपति डॉ. शशिनाथ झा के संयुक्त करकमलों से प्रदान किया गया।

इस अवसर पर पूर्व कुलपति डॉ. देवनारायण झा, वैदिक उपेंद्र झा, डॉ. एस.एम. झा, डॉ. वैद्यनाथ मिश्र बैजू, पंडित कमलाकांत झा, डॉ. प्रवीण कुमार झा सहित सैकड़ों विद्वान, शोधार्थी एवं साहित्यप्रेमी उपस्थित थे।

आचार्य मिश्र ने सम्मान प्राप्त करने के बाद कहा कि यह सम्मान न केवल उनका व्यक्तिगत गौरव है, बल्कि मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का सम्मान है।

कोई टिप्पणी नहीं