Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : सहायक बीएलओ को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण, चुनावी तैयारी को लेकर दिए गए निर्देश



सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र मंगलवार को सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड मुख्यालय सभागार में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अच्युतानंद की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के सहायक बीएलओ को निर्वाचन संबंधी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई।

बीडीओ अच्युतानंद ने बताया कि पूर्व बीएलओ को निर्वाचन ड्यूटी लग जाने के कारण मतदान केंद्र संख्या 81 से 185 तक के लिए सहायक बीएलओ की नियुक्ति की गई है। इसी क्रम में मंगलवार को सभी को प्रशिक्षण दिया गया और नियुक्ति पत्रों का वितरण भी किया गया।

उन्होंने सभी सहायक बीएलओ को निर्देश दिया कि मॉकपोल प्रारंभ होने से पहले अपने-अपने मतदान केंद्रों पर समय से पहुँचें, ताकि मतदाता सूची और पहचान पत्र (ID Card) की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। साथ ही मतदान केंद्र पर उपलब्ध सभी आवश्यक सामग्रियों की जांच-पड़ताल समय से पूरी कर ली जाए।

बीडीओ ने यह भी कहा कि मतदान दिवस पर आने वाले मतदान कर्मियों के साथ आपसी समन्वय बनाए रखें, ताकि निर्धारित समय पर मतदान कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ किया जा सके।

प्रशिक्षण में सहायक बीएलओ के रूप में बबीता कुमारी, सीमा कुमारी, शोभा कुमारी, चमचम कुमारी, सविता कुमारी, ज्योति कुमारी, पुष्पा कुमारी, खुशबू कुमारी, चांदनी कुमारी, रूपम कुमारी, रचना कुमारी, रिया कुमारी, साजदा खातून, रुखसाना खातून, ममता कुमारी, प्रतिभा कुमारी, रेणु कुमारी, मरजीना खातून, सीता कुमारी, भारती कुमारी, गुड़िया कुमारी सहित अन्य सभी सहायक महिला बीएलओ उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं