सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हैं। इसी क्रम में एसएसबी की 45वीं बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 36.3 लीटर नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर को आवश्यक कार्रवाई हेतु अररिया पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सीमावर्ती क्षेत्र में बॉर्डर पिलर संख्या 199/6 के रास्ते से नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी की जाने वाली है। सूचना की पुष्टि के बाद सहायक उप निरीक्षक बबलू कुमार सिंह के नेतृत्व में एक पेट्रोलिंग पार्टी गठित की गई।
पार्टी जब चिन्हित स्थान पर पहुंची तो कुछ देर बाद एक व्यक्ति नेपाल की ओर से बोरी में सामान लेकर भारत की तरफ आते देखा गया। संदेह के आधार पर उसे रोककर पूछताछ की गई, जहां उसने अपना नाम गौतम कुमार दास (निवासी जिला अररिया) बताया।
बोरी की तलाशी लेने पर उसमें से 121 बोतल नेपाली शराब (कुल 36.3 लीटर) बरामद की गई। इसके बाद एसएसबी टीम ने जब्त शराब और गिरफ्तार व्यक्ति को आबकारी विभाग, जिला अररिया को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया।
एसएसबी कमांडेंट गौरव सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब एवं प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा, और ऐसे किसी भी प्रयास पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं