सुपौल। आगामी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चुनाव के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए भारत-नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
इस संबंध में 45वीं बटालियन एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट जितेन्द्र झा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय आदेशानुसार भारत-नेपाल सीमा को चुनाव सम्पन्न होने तक सील कर दिया गया है। मतदान समाप्ति के बाद 11 नवंबर की शाम 6 बजे से सीमावर्ती क्षेत्र में आवाजाही पुनः सामान्य कर दी जाएगी।
वहीं, कुनौली थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। जगह-जगह पुलिस और एसएसबी जवानों की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है।
सीमा क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों द्वारा सघन गश्ती की जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि या अवैध आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सहयोग बनाए रखें और शांतिपूर्ण मतदान में भाग लें।

कोई टिप्पणी नहीं