सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मरौना प्रखंड क्षेत्र के परसौनी एवं गनौरा पंचायतों में डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
यह अभियान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें महिला पर्यवेक्षिकाएं, आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं सक्रिय रूप से शामिल हुईं। टीम ने गांव-गांव और घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की तथा उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
सेविकाओं एवं सहायिकाओं ने लोगों से कहा कि वे स्वयं मतदान करें और अपने परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।
अभियान के दौरान ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प लिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन द्वारा चलाया गया यह जनजागरूकता अभियान वास्तव में लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

कोई टिप्पणी नहीं