सुपौल। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सुपौल जिले में मंगलवार, 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर एक दिन पूर्व सोमवार को ईवीएम डिस्पर्सल (EVM Dispersal) का कार्य संपन्न हुआ। यह कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निर्वाचन आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रयोग में आने वाली बैलेट यूनिट (BU), कंट्रोल यूनिट (CU) एवं वीवीपैट (VVPAT) मशीनों का वितरण (Dispersal) किया गया। इसके लिए सभी मतदान दलों और सेक्टर पदाधिकारियों को पहले से सूचित किया गया था।
निर्वाचन दलों द्वारा ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को जीपीएस सिस्टम या e-Traces Mobile App के माध्यम से ट्रैकिंग की व्यवस्था की गई, ताकि पूरी प्रक्रिया की निगरानी वास्तविक समय में की जा सके। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, मतदान के उपरांत सभी प्रयुक्त मशीनों को Polled EVM Strong Room में सुरक्षित जमा कराया जाएगा। साथ ही जिन मशीनों में कोई तकनीकी खराबी पाई जाएगी, उन्हें अलग Reserve Warehouse में रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं