सुपौल। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मंगलवार को निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता का योगदान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि आगामी 11 नवंबर को होने वाले मतदान में वे पूरे उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
अभियान के दौरान अपील पत्र भी वितरित किए गए, जिनमें नागरिकों से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। उपस्थित अधिकारियों ने सभी योग्य मतदाताओं से कहा कि वे मतदान दिवस पर किसी भी स्थिति में मतदान केंद्र पहुँचे और लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं