Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

लोक अदालत की तैयारी को लेकर जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैठक आयोजित



सुपौल। आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अनंत सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सुपौल जिला न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सुलह योग्य मामलों की पहचान कर, संबंधित पक्षकारों को समय पर नोटिस जारी करवाएं।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मोहम्मद अफजल आलम ने जानकारी दी कि लोक अदालत की तैयारी के लिए प्रत्येक न्यायालय में पैरा लीगल वॉलंटियर्स को नोटिस तैयार करने और संबंधित कार्यों के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।

बैठक में प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय राहुल उपाध्याय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गजनफर हैदर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार, तथा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामचंद प्रसाद सहित सभी न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित थे।

जिला न्यायाधीश अनंत सिंह ने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से लोगों को तेज, सस्ता और सौहार्दपूर्ण न्याय उपलब्ध कराना ही मुख्य उद्देश्य है, और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा ताकि अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण संभव हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं