सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापगंज थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 162/23 के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई रविवार देर शाम की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मिर्जवा निवासी अजय कुमार यादव, जो पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था, के अपने घर आने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही एसआई राजेश्वर कुमार एवं सशस्त्र बल की टीम के साथ तुरंत छापेमारी की गई, जहां से अजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाने लाकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि इसी कांड के दो अन्य अभियुक्तों को 16 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं