सुपौल। किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित कोसी महासेतु पर सोमवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन सामने चल रहे ट्रक से जोरदार टक्कर में पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप में छिपाकर ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर किशनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त पिकअप के साथ उसमें लदी शराब की खेप को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि पिकअप से ग्रीन लेबल व्हिस्की की कुल 51 पेटियां, यानी 612 बोतल (459 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।
पुलिस ने वाहन के नंबर और कागजात के आधार पर शराब तस्करों की पहचान शुरू कर दी है। मामले को बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 के तहत दर्ज करते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह शराब की खेप किसी अन्य राज्य से लाई जा रही थी और इसे दरभंगा पहुंचाया जाना था।

कोई टिप्पणी नहीं