सुपौल। जिलाधिकारी सावन कुमार ने खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी अंत्योदय अन्न योजना के तहत पात्र लाभार्थी शारदा देवी (पति – स्व. सुखाय पासवान), निवासी – चैनसिंहपट्टी, प्रखंड – सुपौल को अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की इच्छा है कि समाज के सबसे कमजोर और जरूरतमंद वर्ग तक खाद्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से पहुँचे। इसी उद्देश्य से जिले में पात्र लाभार्थियों को चिह्नित कर क्रमवार अंत्योदय राशन कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है।
राशन कार्ड मिलने से शारदा देवी अब सस्ते दर पर आवश्यक खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकेंगी, जिससे उनके परिवार को सीधा लाभ पहुँचेगा।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र परिवारों तक योजनाओं का लाभ बिना किसी देरी और पारदर्शिता के साथ पहुँचाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं